
दिल्ली (Delhi) में कथित शराब आबकारी (liquor excise) नीति मामले में दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आज सिसोदिया को एवेन्यू कोर्ट (Avenue Court) में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ के लिए सिसोदिया की रिमांड मांग सकती है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर आज भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आम आदमी का प्लान है कि बीजेपी दफ्तर के बाहर घेराव किया जाएगा। दिल्ली में आज सड़कों पर चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने रविवार रात ट्वीट कर कहा, ‘साथियों जय हिंद, जंग का ऐलान हो गया है। कल यूपी के सभी जिलों में मोदी जी की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन होगा। दोपहार 2 बजे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध होगा। लड़ेंगे-जीतेंगे।’