दिल्ली में फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, 4 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली के आनंद पर्वत (Anand Parbat) इलाके में फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर आधी रात को एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी मजदूर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) के निवासी बताए जा रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद ट्रक घायल ड्राइवर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कल रात आनंद पर्वत इलाके के पास एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को एमसीडी (MCD) का एक ट्रक मिला, जो पलट गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।