शैली ओबेरॉय बनी मेयर

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में मेयर पद (mayoralty) के लिए आज चुनाव संपन्न हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक 241 पार्षदों ने मतदान किया है और आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) मेयर चुनी गई है। शैली ओबेरॉय को 241 में से 149 वोट मिले है। इससे पहले आज मतदान के दौरान सिविक सेंटर में हंगामा शुरू हो गया था। गौरतलब है कि इस तरह के हंगामे के चलते तीन बार मेयर टाला जा चुका है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला हो रहा है।