
राजस्थान (Rajasthan) की जालोर (Jalore) में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जालोर थानाधिकारी राजेश टेलर (Police Officer Rajesh Taylor) के नेतृत्व में शहर के सेकेंड फेज रीको एरिया के पानिया नाड़ी के पास सोमवार देर रात दबिश दी। टीम ने ओम गणपति मिल्क प्रोडक्ट के नाम से नकली घी (Ghee) बनाने वाली फैक्ट्री (Factory) का भंडाफोड़ किया है।
शुरुआती जांच में पुलिस को फैक्ट्री से 10 टन से ज्यादा नकली घी मिला है। इसके साथ पाँच अलग-अलग ब्रांड के पैकिंग प्रोडक्ट मिले हैं। पुलिस ने इन उत्पादों को जब्त कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान यूरिया खाद की एक थैली भी मिली है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि घी बनाने में खाद का भी इस्तेमास किया जा रहा था। इससे साफ है कि घी के नाम पर जहरीला पदार्थ तैयार कर जनता को परोसा जा रहा था।