बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबर आई है कि उसके छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) के खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि छतरपुर के गढ़ा गाँव में एक शादी समारोह के दौरान अभद्र व्यवहार किया और तमंचा लहराया। उस पर दलित लड़की के पिता को धमकाने का भी आरोप है।

जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को गांव में एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग रात करीब 12 बजे पहुँचे और हंगामा किया। आरोप है उसके मुँह में सिगरेट थी। उसने शराब के नशे में महिलाओं से बदसलूकी की और देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। उसने हवा में फायरिंग की। शादी रुकवाने का प्रयास किया। इस घटना से बाराती दहशत में आ गए।