गुजरात के पाटन में जीप और ट्रक के बीच टक्कर, 7 लोगों की मौत

गुजरात (Gujarat) के पाटन जिले (Patan District) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक, पाटन जिले के वरही के पास एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जीप में कई लोग सवार थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किए। हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।