मुकेश अंबानी की टॉप-10 में हुई एंट्री

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब विश्व के शीर्ष अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए है। भारतीय उद्योगपतियों (Indian industrialists) गौतम अडानी और मुकेश अंबानी (Gautam Adani and Mukesh Ambani) की संपत्ति को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जहाँ अडानी अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर है, वही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी भी सबसे निचले पायदान पर पहुँच गए थे। हालांकि, अंबानी ने एक बार फिर छलांग लगाई है और टॉप 10 में जगह बनाई है।

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के संपत्ति पिछले 24 घंटे में एक अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गई है। इसी के साथ उनकी एक बार फिर अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में वापसी हो गई है। 1.7 अरब डॉलर (करीब 14,043 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी के साथ अंबानी की नेटवर्थ 83.1 अरब डॉलर पर पहुँच गई है।
ऐसे में US बेस्ड रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी टॉप 4 से निकलकर 22वें पायदान पर पहुंच गए है। इस सूची में फ्रांससी अरबपति बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) 210.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ अपना कब्जा जमाए हुए हैं।