मेयर चुनाव में देरी को लेकर आप और बीजेपी एक-दूसरे के दफ्तर के बाहर

दिल्ली (Delhi) में मेयर (Mayor) के चुनाव को लेकर विवाद जारी है। इस बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी (BJP and Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। दोनों एक दूसरे के दफ्तर के बाहर धरना दे  रहे हैं। हंगामे के बाद सोमवार को तीसरी बार मेयर का चुनाव टाल दिया गया। दिल्ली नगर निगम में सोमवार को हंगामे के चलते लगातार तीसरी बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टाल दिया गया। मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार देने पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई। जिसके बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

इस मुद्दे पर आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी आज चुनाव नहीं होने देना चाहती थी, उनके कई सांसद आज मौजूद नहीं थे। मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंस राज हंस कोई नहीं थे, इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं होने दिया। लेकिन चुनाव नहीं होने से दिल्ली की जनता को परेशानी हो रही है। आम आदमी पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट जा रही है, हम अपील करेंगे कि एमसीडी मेयर का चुनाव अगले सप्ताह-10 दिन में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो। सत्या शर्मा ने मनमाने ढंग से सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।