सीएम बघेल ने रामचरितमानस विवाद पर उठाए सवाल

रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर उठे विवाद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भी कहे , विरोध में भी बोलें तो राम को ही याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मरा-मरा कहते हैं और कुछ राम-राम कहते हैं। इसमें कोई अंतर नहीं है। आखिर राम को ही याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस की अच्छी चीजों को स्वीकार करना चाहिए और वाद-विवाद नहीं करना चाहिए।

आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि, “आप रामायण की अच्छी बातों पर ध्यान दें। उसमें मान लीजिए जो चीज आप नहीं जानते उसको छोड़ दीजिए, लेकिन उसमें तो बहुत सारी चीजें हैं, 2-4 चौपाई से कोई फर्क नहीं पड़ता। महाभारत, उपनिषद, वेद और गीता लिखी गई है, उसमें से सूक्ष्म तत्व को ग्रहण कीजिए। हर बात प्रत्येक व्यक्ति के लिए सही नहीं हो सकती है।”