
भारत (India) का पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) इस समय भीषण आर्थिक संकट में फंस चुका है। इस संकट के चलते पाकिस्तान में हाहाकार मच रहा है। पाकिस्तान की तेल कंपनियों ने चेतावनी दी है कि डॉलर की कमी की वजह से और पाकिस्तानी रुपये में लगातार आ रही गिरावट की वजह से तेल इंडस्ट्री “पतन के कगार” पर आ गई है। अगर पाकिस्तान का तेल इंडस्ट्री चरमरा जाए तो देश के हालात के बारे में सोच कर भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मांग को पूरा करने के लिए, पाकिस्तान सरकार ने डॉलर कैप को हटा दिया है, जिससे पाकिस्तानी रुपया इंटरबैंक बाज़ार में 276.58 रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर तक गिर गया है। वहीं, ऑयल कंपनी एडवाइजर काउंसिल (OCAC) ने इस संकट को लेकर पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (OGRA) और पाकिस्तानी ऊर्जा मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि स्थानीय रुपये में अचानक और भारी गिरावट के कारण, तेल इंडस्ट्री को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है।