
अमेरिकी लॉ इनफोर्समेंट FBI ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के डेलावेयर के रेहॉबोथ बीच स्थित घर की तलाशी ली है। यह बाइडेन का पुश्तैनी घर है। एफबीआई को किसी भी प्रकार की कोई गोपनीय दस्तावेज (confidential document) प्राप्त नहीं हुए है। यह तलाशी 20 जनवरी को उनके विलमिंगटन, डेलवेयर आवास की 13 घंटे तक हुई छानबीन के बाद ली गई।
इससे पहले की गई तलाशी में राष्ट्रपति आवास से कुछ अतिरिक्त गोपनीय दस्तावेज मिले थे। कहा जाता है कि यह उस समय के हैं जब बाइडेन उपराष्ट्रपति थे। हालांकि, यह नहीं बताया कि उनमें क्या था। बाइडेन के वकील बॉब बौएर (Biden’s lawyer Bob Bauer) ने कहा कि जाँच के तहत राष्ट्रपति ने स्वेच्छा से न्याय विभाग से उनके आवास की तलाशी लेने को कहा है।