
लंबे समय से राहत का इंतजार कर रहे तनभोगी वर्ग (Salaried Class) यानी नौकरीपेशा लोगों को मोदी सरकार ने बड़ी तोहफ़ा दिया है, क्योंकि नई टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट भाषण में इसकी घोषणा की है।
आपको बता दें कि, अभी तक नए और पुराने टैक्स स्लैब में छूट की सीमा 5 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 7 लाख रुयये कर दिया गया है। यानी अब आपकी 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा, टैक्स पर छूट की सीमा को भी बढ़ाकर तीन लाख रुपए तक कर दी गई है। पहले 2.5 लाख तक की सीधी छूट थी। लेकिन अब इसे 50 हजार बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिया गया है।