भूकंप से दहला मणिपुर

भारत के पूर्वोत्तर में आज सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता (Intensity) 4.5 रही। भूकंप के ये झटके मणिपुर (Manipur) में महसूस किए गए। भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि मणिपुर के कामजोंग में भूकंप आया है। भूकंप के ये झटके सुबह 10:19 पर महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 रही और इसकी गहराई 67 किलोमीटर थी।

आपको बता दें कि इससे पहले देर रात अंडमान सागर (Andaman Sea) में भी भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रात सवा 12 बजे अंडमान सागर में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.9 थी।