आज से संसद का बजट सत्र

संसद (Parliament) का बजट सत्र मंगलवार यानी 31 जनवरी से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। वह दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। इसी दिन केंद्र सरकार अपना आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी। इससे 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के संकेत मिल सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संसद भवन पहुंचकर कहा, आज राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने जा रही हैं। यह महिलाओं के सम्मान का अवसर भी है और दूर-दराज के जंगलों में रहने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा को भी सम्मान देने का अवसर है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी ने सदन में उपस्थित नहीं रहने की बात कही है। वहीं कांग्रेस के ज्यादातर नेता खराब मौसम की वजह से श्रीनगर में फंसे हुए हैं। इस वजह से मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी जैसे नेता अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे।