मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सूर्यकुमार यादव

भारत और न्यूज़ीलैंड (India and New Zealand) के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम पहुंचे। यहाँ उन्होंने भारतीय टीम को चीयर किया और क्रिकेटरों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। यह मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता है। यह तीन मैचों की सीरीज है जिसका पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की है। दोनों के बीच मुलाकात लखनऊ (Lucknow) स्थित सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर (Twitter) पर तस्वीर शेयर करते हुए दी है।