राजधानी दिल्ली में कार ने स्कूटी सवार को 350 मीटर तक घसीटा

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के केशवपुरम (Keshavpuram) में भी कंझावला कांड जैसी घटना सामने आई है। इस घटना में भी कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी सवार हवा में उछलकर कार के ऊपर जा गिरा। वो कार के विंड शील्ड और बोनट के बीच में फंस गया। स्कूटी भी कार के बंपर में फंस गई और युवक को करीब साढ़े तीन सौ मीटर तक घसीटते रहे। तभी पीसीआर वैन (PCR van) की नजर कार पर पड़ी और फिर कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। लेकिन तब तक कार में फंसे युवक कैलाश भटनागर (Kailash Bhatnagar) की मौत हो चुकी थी और दूसरे स्कूटी सवार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया।

आपको बता दें कि ये मामला दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके का है जहां एक कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।