
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी के 4 विश्वविद्यालयों में डॉक्यूमेंट्री (documentary) की स्क्रीनिंग (Screening) को लेकर विवाद जारी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में आर्ट्स फैकल्टी के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। फैकल्टी के बाहर धारा 144 लगा दी गई है। डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग से ठीक पहले अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बिजली काट दी गई।
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शाम 4 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जानी थी जिसके चलते एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।