2024 में बीजेपी को है खतरा

देश में आम चुनाव 2024 में होना है और अभी समय है, लेकिन उससे पहले 2023 में कम से कम नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होंगे और इससे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का साफ होगा। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए भी पूरी तरह से कमर कस ली है।

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की रणनीति बनाने में जुटी है तो वहीं विपक्ष 2024 में बीजेपी को घेरने की फिराक में है। इस बीच एक सर्वे आया है जिसमें देश की जनता का मूड जानने का दावा किया गया है। सर्वे इस बात को लेकर है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो किसे बहुमत मिलेगा। सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है।

हाल ही में एक मीडिया सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि अगर आज देश में लोकसभा के चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी। इस सवाल के जवाब में बहुमत एनडीए की सरकार के पक्ष में आया है। यानी अभी चुनाव हों तो एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ है लेकिन अभी भी यह इतना नहीं है कि मोदी सरकार को हटा सके।