भारत (India) के उड़ीसा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar of Odisha) में चल रहे हॉकी विश्व कप में दिन टीम इंडिया और हॉकी प्रेमियों (hockey lovers) के लिए कल (रविवार) का दिन बेहद निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच पेनाल्टी शूटआउट में हार गई। इस हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
आपको बता दें कि इस बार भारतीय टीम से काफी उम्मीदें थीं और भारत जिस तरह से खेल रही थी उससे लग रहा था कि शायद लंबे समय से चली आ रही कप की उम्मीद इस बार पूरी हो जाएगी। हालांकि इस हार से उनका 1975 के बाद पदक जीतने का सपना भी टूट गया है। निर्धारित 60 मिनट तक मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड ने 5-4 से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कृष्ण पाठक ने पेनाल्टी शूटआउट में कुल चार बचाव किए। इसके बावजूद भारत जीत नहीं सका।