![8](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/01/8-8-696x497.jpg)
पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने एक बार फिर भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कह डाला है जिसके बाद वह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार स्विजरलैंड (Switzerland) के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में चर्चा के दौरान बिलावल ने यूक्रेन की तुलना कश्मीर (Kashmir) से की है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि दोनों पक्षों को सक्रिय होना होगा और शांति की दिशा में कूटनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक सामान्य दृष्टिकोण अपनाना होगा। इस बीच भुट्टो ने कहा कि जब कश्मीर की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का प्रस्ताव महज एक कागज का टुकड़ा बनकर रह जाता है, जबकि वही संकल्प पश्चिमी और यूपोपीय देशों के लिए काफी अहम हो जाता है।
यूक्रेन संकट के परिणामों का जिक्र करते हुए बिलावल ने कहा कि इस युद्ध की वजह से पेट्रोलियम उत्पादों और अनाज की कीमते आसमान छू गई हैं। बिलावल ने कहा कि यूक्रेन के युद्ध का असर न सिर्फ यूरोप बल्कि पाकिस्तान तक भी पहुंच गया है।