एयर इंडिया पर डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई

न्यूयॉर्क (New York) से दिल्ली (Delhi) आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने की घटना पर डीजीसीए (DGCA) ने बड़ी कार्रवाई की है। डीजीसीए ने आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) के मामले में नियमों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया ₹30 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है। डीजीसीए ने ‘पेशाब कांड’ की घटना पर कार्रवाई करते हुए पायलट-इन-कमांड पर एयरक्राफ्ट रुल 1937 के नियम 141 और डीजीसीए के नियमों के तहत अपनी ड्यूटी में विफल रहने पर 3 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।