आज पीएम मोदी का महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कर्नाटक और महाराष्ट्र (Karnataka and Maharashtra) के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कर्नाटक में ₹10,800 करोड़ और महाराष्ट्र में ₹38,800 करोड़ से भी अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी मुंबई में रोड शो भी करेंगे। महाराष्‍ट्र में एकनाथ श‍िंदे की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। कर्नाटक में प्रधानमंत्री यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे। उन्होंने दोपहर 12 बजे यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्‍यास और उद्घाटन किया।