
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से नए साल में पहली बार कारों को रिकॉल किया गया है। खारबी की सूचना मिलने के बाद कंपनी ने 17 हजार से ज्यादा कारों को वापस मंगवाया है। इस खबर में हम बता रहे हैं कि कंपनी ने किन कारों को किस खराबी के चलते वापस मंगवाया है।
आपको बता दें कि मारुति की तरफ से देशभर में 17 हजार से ज्यादा कारों को रिकॉल किया गया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कुल 17,362 कारों को रिकॉल किया है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन 17,362 कारों को वापस बुलाया गया है। उनमें ऑल्टो के-10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसी कारें शामिल हैं। इन कारों को आठ दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाया गया है।