आज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी हजारों कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी

अमेजन (Amazon) के बाद माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी भी आज अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों की कटौती की संख्या हजारों में होगी, जिसमें सॉफ्टवेयर दिग्गज अपनी जनशक्ति का लगभग 5 प्रतिशत, या लगभग 11,000 कर्मचारियों की कटौती कर सकती है।

बुधवार को मानव संसाधन और इंजीनियरिंग विभागों में हजारों नौकरियों में कटौती की आशंका जताई जा रही है। छंटनी अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवीनतम होगी, जहाँ Amazon.com Inc और Meta Platforms Inc सहित कंपनियों ने धीमी मांग और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण के जवाब में छंटनी की घोषणा की है।