बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बढ़ा कार्यकाल

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आज जेपी नड्डा के लिए प्रस्ताव रखा है। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने यह प्रस्ताव रखा है। बीजेपी के सभी सदस्यों ने इसे स्वीकार कर लिया है। बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में और भी बड़े बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी बतौर पीएम देश का नेतृत्व करेंगे।

अगले साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश की जनता से तीसरी बार जनमत संग्रह की माँग करेंगे। उसके पहले 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और यह चुनाव आम चुनाव को लेकर राजनीतिक धारणा बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनमें खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में लोकसभा की दृष्टि से पार्टी का प्रदर्शन काफी अहम होगा। गौरतलब है कि पार्टी के पास फिलहाल इन राज्यों की 93 में से 87 सीटें है।