आज बीजेपी कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन

बीजेपी (BJP) इस वर्ष कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर (NDMC Center) में हो रही इस बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है।

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार शाम दिल्ली में रोड शो किया। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बंपर जीत के बाद निकाले गए इस रोड शो में मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। जैसे ही पीएम का काफिला पटेल चौक पहुंचा लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए। सड़को पर पीएम के कटआउट भी लगाए गए थे।

इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) की ओर से जी-20 की अध्यक्षता पर चर्चा हो सकती है। विदेश मंत्री इसकी तैयारी से लेकर हर चीज पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर आधिकारिक मंजूरी मिल सकती है। वहीं लंच ब्रेक के बाद जेपी नड्डा का भाषण होगा।