
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मधु विहार इलाके से मादक पदार्थ (drugs) की तस्करी के वर्चस्व को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ दिनदहाड़े चाकू से वार करके नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया गया। पूरी घटना शुक्रवार की है, जहाँ हमलावरों ने नाबालिग पर चाकू से एक दर्जन से अधिक बार वार किए और वहाँ से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, हत्या को अंजाम देने वाले हमलावर भी नाबालिग हैं। प्रारंभिक जांच में तीनों आरोपी और मृतक नाबालिग मादक पदार्थों की तस्करी किया करते थे। इसी से संबंधित किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। हालांकि विवाद इतना बढ़ गया कि एक आरोपी ने नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।