उर्वशी रौतेला को देखकर लोगों ने लगाए पंत के नारे

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर सुर्खियां में बनी रहती हैं। ऋषभ पंत को लेकर पहले इंटरव्यू देने के बाद उर्वशी और ऋषभ के बीच सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। इसके बाद से ऋषभ पंत की तरफ से उर्वशी को लेकर कोई तरह की बयानबाजी या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं देखी गई है, लेकिन उर्वशी रौतेला लगातार ऋषभ पंत के नाम पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में ऋषभ पंत एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हुए हैं और उसके बाद से अस्पताल में भर्ती हैं।

वहीं, उर्वशी रौतेला हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉल्टर विरैया’ का प्रमोशन कर रही हैं। उर्वशी की इस फिल्म में साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी और स्टाइलिश रवि तेजा के साथ आ रही हैं। हाल ही में उर्वशी विजाग में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुईं और प्रशंसकों के लिए कुछ शब्द भी कहे, लेकिन इस इवेंट में प्रशंसकों ने ऋषभ पंत के लिए जमकर नारे लगाए।