
राजधानी दिल्ली (Delhi) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए करीब ₹164 करोड़ का भुगतान करना होगा। सूत्रों ने बताया है कि आप को राजनीतिक विज्ञापन मामले में ₹163.62 करोड़ की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों ने कहा कि सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) ने केजरीवाल (Kejriwal) की पार्टी को रिकवरी नोटिस भेजकर 10 दिन के भीतर पूरी राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
अहम बात यह है कि सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आप से ₹97 करोड़ की वसूली के लिए मुख्य सचिव को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को निर्देश देने के लगभग एक महीने बाद अब डीआईपी ने रिकवरी नोटिस भेजा है। इस वसूली में राशि पर ब्याज भी शामिल है। आपको बता दें कि ‘यादि आप संयोजक ऐसा करने में विफल रहता है, तो दिल्ली एलजी के पहले के आदेश के अनुसार, पार्टी की संपत्तियों की कुर्की के अलावा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।’