हरियाणा के पानीपत में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, 6 की मौत

हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने का एक मामला सामने आया है। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के हैं। यह हादसा आज (12 जनवरी 2023) सुबह हुआ है। जहाँ खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई। कमरे का दरवाजा न खुलने से एक ही परिवार के 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतक पानीपत तहसील कैंप इलाके में किराए पर रहते थे। सिलेंडर में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई है। मृतकों की पहचान अब्दुल करीम, अफरोजा, इशरत, रेश्मा, अब्दुश और अफान के रूप में हुई है। मृतकों में पति-पत्नी और चार बच्चे थे। यह सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।