
संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या डिवीजन की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन महीनों में भारत चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी (Population) वाला देश बन सकता है। इससे दोनों देशों पर महत्वपूर्ण सामाजिक और आर्थिक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। रटगर्स यूनिवर्सिटी में दक्षिण एशियाई इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ऑड्रे ट्रस्चके ने याहू न्यूज को बताया, “ज्यादातर लोग सोचते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था में अब भी काफी संभावनाएं हैं क्योंकि यह एक युवा देश है।”
भारत में तेजी से उम्र बढ़ने वाले 1.41 बिलियन लोगों में से, 4 में से लगभग एक 15 वर्ष से कम आयु का है और लगभग आधा 25 वर्ष से कम का है। तुलनात्मक रूप से, चीन की जनसंख्या लगभग 1.45 बिलियन है, लेकिन 25 वर्ष से कम आयु के लोग जनसंख्या का केवल एक चौथाई हिस्सा बनाते हैं।