
झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले (Gumla district) के पालकोट प्रखंड निवासी बीजेपी (BJP) के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह समाजसेवी सुमित केशरी (Sumit Kesari) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने पालकोट के बिलिंगबिरा रोड स्थित रोकेड़ेगा मोड़ के पास सुमित केशरी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और मुखिया को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल सुमित केशरी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इस घटना के बाद आस पास के इलाके में सनसनी मच गई।