आज शीज़ान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई

आज (7 जनवरी 2023) तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शीज़ान खान (Sheezan Khan) की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई। शीज़न के वकील ने कहा कि वह निर्दोष है और उसका परिवार और वह पुलिस की अक्षमता के कारण पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई और न्याय की जीत होगी, हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और मैं दोहराता हूँ कि शीज़ान मोहम्मद निर्दोष हैं और पुलिस की अक्षमता के कारण वह और उनका परिवार पीड़ित है। उन्होंने गिरफ्तारी की शक्ति का दुरुपयोग किया है।’