
एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ न्यूयॉर्क (New York) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास (Business Class) में बुजुर्ग महिला पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति नशे में धुत था और शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स ने उस पर कार्रवाई नहीं की है। मामला खुलने के बाद एयर इंडिया ने आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसे ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की है। आपको बता दें कि यात्री ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री पर कथित तौर पर चेन खोलकर पेशाब किया था।