बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता (Famous Actor) प्रभास (Prabhas) की आने वाली फिल्में लगातार खबरों में बनी हुई हैं। फिल्म सालार की हो या फिर आदिपुरुष की; हर फिल्म के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। इन दोनों फिल्मों के साथ ही प्रभास प्रोजेक्ट के (Project K) पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें वह साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे कलाकार दिखाई देंगे। प्रभास की ये बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसे बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। मेकर्स इसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं ताकि दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस मिल सके।
प्रोजेक्ट के को लेकर बने उत्साह का ही नतीजा है कि प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस मूवी ने रिलीज से पहले ही 170 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि फिल्म प्रोजेक्ट के ने रिलीज से पहले इतनी तगड़ी रकम कैसे कमा ली तो हम आपको बता दें कि फिल्म ने अपने राइट्स से इतनी बड़ी रकम जुटा ली है।