पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए कोलकाता में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई और इसे देश को समर्पित किया। यह वंदे भारत ट्रेन एक जनवरी से हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट से बंगला के बीच चलेगी। इस वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। वहीं, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे बंगाल की पवित्र धरती को नमन करने का असवर मिला है। आजादी का इतिहास बंगाल के कण-कण में समाया हुआ है। जिस भूमी से ‘वन्दे मातरम्’ का मारा लगाया था, वहाँ से ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाई गई।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे आप सबसे मिलना था, लेकिन निजी कारणों से आप सबके बीच नहीं आ पाया हूँ। मैं इसके लिए माफी मांगता हूँ। देश की आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने 475 ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इनमें से एक ‘वंदे भारत’ हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाला है।