भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है, उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वैसे यहाँ हम विराट कोहली के एक अद्भुत रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं, जिसे अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। विराट कोहली के नाम एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है जो 12 सालों से नहीं टूटा है। साल 2022 में भी यह रिकॉर्ड बरकरार रहा है।
विराट कोहली पिछले 12 सालों से लगातार रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर है और यह रिकॉर्ड इस बार भी बरकरार है। गौरतलब है कि विराट ने अपना डेब्यू अगस्त 2008 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ किया था। विराट कोहली ने तब से 265 वनडे मैच खेलकर 12,471 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि विराट कोहली 2011 के बाद से साल के अंत में वनडे रैंकिंग में शार्ष भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली 12 साल तक ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में 8 वें स्थान पर है, रोहित शर्मा विराट के बाद रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली का वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर (One Day International Career) में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 256 पारियों में 44 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान सर्वाधिक स्कोर 183 है। वहीं, उन्होंने 1172 चौके और 128 छक्के लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम सबसे ज्यादा 49 शतक हैं। विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सचिन के इन शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।