कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तोड़े 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल

कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर सीआरपीएफ (CRPF) ने कहा कि 2020 के बाद से उन्होंने करीब 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल (Security Protocol) तोड़ा है। केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ ने कहा कि गाइडलाइंस के मुताबिक राहुल गांधी को सुरक्षा दी जा रही है। सीआरपीएफ राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था करती है।

केंद्रीय सुरक्षा बल ने कहा कि खतरे के आकलन को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के आधार पर प्रत्येक राज्य सरकारों के साथ मिल कर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) तैयार होता है। 24 दिसंबर को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के लिए 22 दिसंबर को एडवांस सिक्योरिटी लायजन संपन्न हुआ। दिल्ली पुलिस द्वारा सभी सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया गया और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा के इंतजाम तभी अच्छे से काम करते हैं, जब वह खुद सिक्योरिटी गाइडलाइंस का ठीक से पालन करता है।