![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/12/1-10-696x497.jpg)
एम्स (AIIMS) के बाद ऑनलाइन सेंधमारों ने रेलवे की वेबसाइट पर अटैक किया है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) के करीब 3 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। फिलहाल हैकर की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन मंगवार (27 दिसंबर 2022) को पता चला है कि इन यूजर्स का डेटा एक हैकर फोरम पर बेचा जा रहा है। डेटा सेलर ने शैडोहैकर (shadowhacker) के नाम से फोरम पर जानकारी डाली है।
जानकारी के मुताबिक, हैकर के इस दावे में यूजर का नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर, पता, शहर, भाषा सहित कई निजी जानकारियाँ शामिल हैं। हैकर ने यह भी दावा किया है कि इसमें कई सरकारी ई-मेल आईडी भी शामिल है, जिन्हें ऑनलाइन बिक्री के लिए रखा गया है। सिक्योरिटी रिसर्चर अभी तक डाटा की सत्यता या इसे प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जानकारी एकत्र नहीं कर पाए हैं। भारतीय रेलवे की ओर से भी अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था और हैकर्स ने कथित रूप से करोड़ों रु. की फिरौती मांगी थी।