![11](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/12/11-9-696x497.jpg)
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद का चुनाव अब दिलचस्प हो गया है। अब तक उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, लेकिन नामाकंन के आखिरी दिन पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषित कर आम आदमी पार्टी की परेशानी बढ़ा दी है। मेयर के लिए बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतार दिया है। वहीं कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर के लिए बीजेपी की ओर से कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल, पंकज लूथरा उम्मीदवार होंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होगा। जिसके लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था।