
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कई आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल सीबीआई (CBI) ने डीएलएफ़ (DLF) से जुड़े एक पुराने मामले की जाँच फिर से शुरू कर दिया है। डीएलएफ़ से जुड़े प्राथमिक जांच (PE) मामले को सीबीआई ने पिछले साल मई के महीने में बंद कर दिया था। पिछले दो सप्ताह पहले उस मामले को फिर से खोल दिया गया है।
सीबीआई सूत्र के मुताबिक उस मामले में मिले कुछ नए इनपुट्स के आधार पर फिर से केस को शुरू किया गया है। 2018 में सीबीआई ने रेलवे परियोजनाओं (Railway Projects) के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच शुरू की थी। लालू के खिलाफ जिस मामले की जाँच सीबीआई ने शुरू की है, वह रेलवे प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है। 2018 में सीबीआई ने रेलवे परियोजनाओं के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी। मई 2021 में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ जांच बंद कर दी गई थी।