सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को गरीबों के लिए एक योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के गरीबों को ₹500 प्रति सिलेंडर की दर से रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinders) उपलब्ध कराएगी। आपको बता दें कि अगले 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly elections 2023) होने हैं, जिससे पहले कांग्रेस ने ये बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि वह गरीबों को एक साल में 12 सिलेंडर देगी। इसके लिए उन्हें प्रति सिलेंडर ₹500 देने होंगे। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार गरीबों को अधिक से अधिक राहत देने के लिए लगातार जनकल्याणकारी फ़ैसले ले रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार गरीबों को सस्ती दर पर सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना लेकर आ रही है। इसके आगे कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राज्य में योजना को लागू करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को रसोई के सामान की किट उपलब्ध कराने की योजना भी बनाई जाएगी।