पीएम मोदी ने 1971 की जंग में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर 1971 की जंग में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि विजय दिवस पर मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 1971 के युद्ध में भारत की एक असाधारण जीत सुनिश्चित की थी।

आपको बता दें कि साल 1971 में पाकिस्‍तान (Pakistan) पर भारत की विजय की याद में आज के दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन 1971 में पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल आमिर अब्‍दुल्‍ला खान नियाजी ने अपने 93 हजार सैनिकों के साथ लेफ्टीनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष युद्ध में बिना शर्त आत्‍मसमर्पण किया था। अरोड़ा इस लड़ाई में भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के संयुक्‍त बल का नेतृत्‍व कर रहे थे। इसी युद्ध के परिणाम स्‍वरूप बांग्‍लादेश अस्तित्व में आया।