मलेशिया में भूस्खलन से 13 की मौत

मलेशिया (Malaysia) के सेलांगोर राज्य (Selangor State) में शुक्रवार को हुए भूस्खलन (Landslide) में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इस भूस्खलन में कई अन्य लोग फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। दमकल और बचाव विभाग के हवाले से कहा गया है कि भूस्खलन क्षेत्र के एक पॉपुलर कैंप साइट पर हुआ है। इस आपदा में 60 लोगों को बचाया गया है। सेलांगोर राज्य के अग्निशमन और बचाव विभाग के प्रमुख नोराजम खामिस ने कहा कि फंसे हुए लोगों की तलाश और बचाव के प्रयास जारी हैं, जिनमें कम से कम 12 टीमें जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) ने कहा कि वह बाद में साइट का दौरा करेंगे और सभी संबंधित सरकारी निकायों को बचाव अभियान तेज करने का आदेश दिया है।