
उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) अब शादी कराने के अलावा नवविवाहित जोड़ों को नौकरी भी देगी। अगर आप कुंवारे हैं और बेरोजगार भी हैं तो योगी सरकार की यह योजना आपकी कई परेशानियों को दूर कर देगी। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह (Minister of State Daya Shankar Singh) ने कहा है कि राज्य सरकार नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी और रोजगार मुहैया कराएगी। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के बांसडीह पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Group Marriage Scheme) के तहत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित किया।
आपको बता दें कि यूपी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों से आने वाले लोगों की शादी करवाई जाती है। इससे इन गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम पड़ता है। सरकार द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में एक साथ सैकड़ों युवक-युवतियों की शादी करवाई जाती है। पंडितों द्वारा एक साथ मंत्रोच्चार भी किया जाता है। परिवहन मंत्री द्वारा सामूहिक विवाह करने वाले नवविवाहित जोड़ों को नौकरी का ऑफर देने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में इन कार्यक्रमों में शादी करने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। मंत्री की ओर से संकेत दिया गया है कि ‘शादी करो और नौकरी पाओ’ ऑफर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होंगे।