एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर आज अहम बैठक

देश के एयरपोर्ट्स पर बढ़ती भीड़ (growing crowd) से हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने आज अहम बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भीड़ प्रबंधन के उपाय तलाशे जाएँगे। गृह मंत्रालय में यह बैठक आज होगी। इससे पहले केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा था कि समस्या पर चर्चा के लिए एयरलाइंस, एयरपोर्ट प्राधिकरण और सीआईएसएफ के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और फ्लाइट्स में देरी को लेकर तीन घंटे तक चर्चा हुई।

नागरिक विमानन मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट किया कि बैठक में दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और प्रतीक्षा का समय को कम करने के उपायों पर चर्चा हुई। इसमें बोर्डिंग चेक पाइंट्स और एंट्री गेट्स पर लगने वाले समय को कम करने और यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए व्यवस्था की गई है।