![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/12/9-6-696x497.jpg)
कर्नाटक (Karnataka) में जीका वायरस (Zika Virus) का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (Health Minister K. Sudhakar) ने कहा कि यह मामला रायचूर जिले (Raichur district) में आया है। जहाँ एक पांच साल की एक लड़की जीका वायरस से संक्रमित पाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है। पुणे की लैब की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के रायचूर में 5 साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मरीज को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि कर्नाटक में जीका वायरस मिलने का यह पहला मामला है।
स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा, ‘राज्य में यह पहला मामला है और सरकार स्थिति पर नजर रख रही है। हमारा विभाग इसे संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’ उन्होंने बताया कि, तीन सैंपल पुणे लैब में 5 दिसंबर को भेजे गए थे और रिपोर्ट 8 दिसंबर को आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दो नमूने नकारात्मक थे और एक जीका पॉजिटिव निकला। मंत्री के. सुधारक ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। लोगों के लिए जल्द गाइडलाइन जारी की जाएगी। बता दें कि कुछ महीने पहले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के मामले पाए गए थे। कर्नाटक में यह पहला मामला है।