अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) में सोमवार (12 दिसंबर 2022) को आतंकियों ने एक चीनी गेस्ट हाउस (Chinese Guest House) को निशाना बनाया। गेस्ट हाउस के पास आतंकियों ने फायरिंग की और साथ ही जोरदार ब्लास्ट की आवाज भी सुनी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमाका काफी जोरदार था और कई राउंड गोलियां भी चलीं। सूत्रों की मानें तो जिस गेस्ट हाउस पर हमला हुआ है, वहां कई चीनी अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। हमला किसने किया, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि हमले में शामिल तीन हमलावर मारे गए हैं। जबीउल्ला ने मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बस इतना ही कहा कि हमले में कोई भी विदेशी नागरिक नहीं मारा गया। सिर्फ दो विदेशी जो बिल्डिंग से कूद गए थे उन्हें बचा लिया गया है। बाकी मेहमानों को भी गेस्ट हाउस से निकाल लिया गया है।