आज सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई

केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendra Jain) दिल्ली के बहुचर्चित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ आदेश पारित किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सत्येंद्र जैन ने देश की सबसे बड़ी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सत्येंद्र जैन की ओर से उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

ख़बरो के मुताबिक, केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 1 दिसंबर के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था। इसलिए सुप्रीम कोर्ट आज (12 दिसंबर 2022) इस मामले की सुनवाई करेगा। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस रवींद्र भट की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने 1 दिसंबर के आदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सत्येंद्र जैन की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था।