झारखंड के पलामू जिले में गर्म माड़ में गिरने से दो बच्चियों की मौत

झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले (Palamu District) के अंतर्गत तरहसी प्रखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मिल पकाए जाने के दौरान चावल के गर्म पानी (माड़) से भरे टब में गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां आपस में बहन थीं। दोनों को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर शाम छोटी बहन ब्यूटी कुमारी और बुधवार सुबह बड़ी बहन शिबू की मौत हो गई। ये दोनों स्थानीय ग्रामीण परमेश्वर साहू की बेटियाँ थीं। चंद घंटों के अंतराल में दोनों बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।